आम आदमी पार्टी ने वैक्सीन घोटाले का मामला जनतक करने के बाद सरकार अब पूरी तरह से घिर चुकी है -आप

फतेह किट खरीद मामले का ठेका एक ऐसी कंपनी को दिया जिस का मेडिकल उपकरण बनाने के साथ कोई रिश्ता नहीं, सिद्ध हुआ है कि सरकार के मंत्री और अधिकारी इस घोटाले में शामिल हैं – जरनैल सिंह
सरकार ने राष्ट्रीय सेहत मिशन के डायरैक्टर (वित्तीय) नीरज सिंगला जिस के पास कोरोना से सम्बन्धित दवाएं और अन्य उपकरण खरीदने के अधिकार थे और उसने फतेह किट से सम्बन्धित खरीद टेंडर पास किये थे को पद से हटाया
नीरज सिंगला को पद से हटाने से साफ हो गया कि सरकार खुद मानती है कि फतेह किट खऱीदने में हुआ है घोटाला- मीत हेयर
चंडीगढ़, 8 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब मामलों के इंचार्ज और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह और विधायक और यूथ विंग पंजाब के प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि वैक्सीन घोटाले का मामला जनतक होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगवाई वाली कांग्रेस सरकार अब पूरी तरह से घिर गई है क्योंकि कैप्टन सरकार ने फतेह किट खऱीदने का ठेका एक ऐसी कंपनी को दिया गया, जिस का मेडिकल उपकरण बनाने से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि फतेह किट खरीद मामले से सिद्ध हुआ है कि कैप्टन सरकार के मंत्री और अधिकारी घोटाले में शामिल हैं।
मंगलवार को पार्टी के मुख्य दफ़्तर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जरनैल सिंह और मीत हेयर ने दोष लगाया कि लगता है पंजाब की कांग्रेस सरकार ने फतेह किट का टेंडर कपड़े बनाने वाली कंपनी को दिया, क्योंकि टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी के पास तो मेडिकल उपकरण बनाने का कोई लाइसेंस ही नहीं है। परन्तु इस कंपनी के मालिकों की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बहुत ज़्यादा नज़दीकी है। इसी लिए सरकार ने बार बार टेंडर जारी करके 837 रुपए वाली फतेह किट 1338 रुपए में महंगे मूल्य में खरीद कर पंजाब वासियों की जेबों पर डाका मारा है।
जरनैल सिंह और मीत हेयर ने कहा कि अब सरकार ने फतेह किट खरीद मामले में राष्ट्रीय सेहत मिशन के डायरैक्टर (वित्तीय) नीरज सिंगला को पद से हटा दिया है, जिसके पास कोरोना से सम्बन्धित दवाएं और अन्य उपकरण खऱीदने के अधिकार थे। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब सरकार ने पंजाब वासियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है, परन्तु नीरज सिंगला को पद से हटाने से साफ हो गया है कि सरकार खुद मानती है कि फतेह किट खऱीदने में घोटाला हुआ है। आप नेताओं ने कहा कि 2022 के चुनाव में पंजाब के लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी से घोटालों का हिसाब ज़रूर लेंगे।

Spread the love