महंगी बिजली के बावजूद निर्बाध बिजली देने में विफल सरकार – मीत हेयर

कप्तान सरकार बिजली की कमी से व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करे-जय किशन रोड़ी
लुधियाना, 12 जुलाई 2021
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष और विधायक मीत हेयर ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा महंगी बिजली मिलने के बाद भी पंजाब के लोगों को परेशानी हो रही है.अकाया को बंद रखना है. श्री हेयर ने आगे कहा कि पहले श्री बादल और भाजपा सरकार द्वारा निजी कंपनियों के साथ किए गए महंगे बिजली सौदों ने पंजाब के लोगों को उच्च बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया था लेकिन अब बिजली कटौती ने उनके लिए जीवन मुश्किल बना दिया है।
आम आदमी पार्टी (आप) विंग के विधायक गढ़शंकर जय किशन सिंह रोड़ी भी श्री हेयर के साथ डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर उतरे उन्होंने कहा कि बिजली की पूरी आपूर्ति नहीं होने के कारण फसल को महंगी खरीद कर जनरेटर से चलाना पड़ रहा है. फसल की सिंचाई के लिए डीजल उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को दिल्ली सरकार की अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए बिजली कंपनियों पर जुर्माना भी लगाना चाहिए।
धरने के दौरान जिला लुधियाना के साथ-साथ पूरे पंजाब से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे उधर, पंजाब उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, राज्य सहायक सचिव अमनदीप सिंह मोही, राजिंदरपाल कौर छिना, हलका इंचार्ज समराला जगतार सिंह दयालपुरा, अहिबाब ग्रेवाल, बलौर सिंह मुल्लांपुर, जिलाध्यक्ष सुरेश गोयल, सचिव शरणपाल मक्कड़, रविंदर पाली, परमपाल बावा, तरणप्रीत सोंध दर्शन लाल भगत व अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया

Spread the love