अमृतसर 14 अक्टूबर 2021
नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय .भारत सरकार द्वारा जारी जिला अमृतसर के सभी विकास
खंडो में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको के माध्यम से दिनांक 05.10.2021 से युवा मंडल विकास अभियान चलाया जा
रहा है
और पढ़ें :-सरदार सुखबीर सिंह बादल को बैरिकेडिड् राजभवन के करीब धरना देने पर गिरफ्तार किया गया
कार्यक्रम के बारे में जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया जी ने बताया यह कार्यक्रम युवा मंडलों का पुर्ननिर्माण
करने एवं नये युवा मंडल बनाने के लक्ष्य के साथ चलाया जाता है
इसके लिए सर्वप्रथम युवा स्वयंसेवकों की एक बैठक की गयी, तथा उन्हें लक्ष्य प्रदान किये गए साथ ही साथ युवा
मंडलों से किस तरह अच्छे सम्बन्ध स्थापित किये जाये इस बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी
इस कार्यक्रम को तरसिका ,रय्या ,जन्दिअला गुरु में चलाया गया , एवं कार्यक्रम के दौरान 50 युवा मंडलों या गाँवो
तक पहुच बनाने का लक्ष्य रखा गया युवा मंडल विकास अभियान जिला 5 दिवस तक चलने वाला अभियान है,
विकास खंड तर्सिक्का , रय्या ,जन्दिअला गुरु में चलाये गए युवा मंडल विकास अभियान के अंतिम दिवस की बैठक
13 अक्टूबर को रय्या में की गयी , कार्यक्रम की इस बैठक में लगभग 100 लोगो ने भाग लिया एवं अपनी युवा
मंडलों के माध्यम से अपने क्षेत्र के सामाजिक विकास का प्रण लिया |
कार्यक्रम के दोरान नेहरु युवा केंद्र संगठन की कार्य योजना , लक्ष्य , चलाये जा रहे विभिन कार्यकर्मो के बारे में भी
युवा मंडलों को अवगत कराया गया |