
अमृतसर, 30 दिसंबर 2021
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आज ब्लाक हरसा शीना में संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब बुआ नंगली द्वारा कैच दी रेन अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन करवाया गया
और पढ़ें :-हम सब मिलकर असामाजिक तत्वों को दिखाएंगे पूरा पंजाब एक साथ है: अरविंद केजरीवाल
इस सेमिनार के वक्ता प्रिंसिपल कमलनैन सिंह एवं तजिंदरपाल कौर रहे, वक्ताओ द्वारा पानी को बचाने हेतु लोगो को प्रेरित किया एवं साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक एवं जन भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं इसके पश्चात पानी को बचाने के लिए सपथ ग्रहण की गयी, कार्यक्रम के दौरान लगभग 80 लोग मौजूद रहे
साथ ही साथ उन्होंने बताया नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से युवा मंडल के प्रधान रोबनजीत सिंह जी ने बताया की इस कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर पोस्टर लांच, सपथ ग्रहण, प्रभात फेरी, रैली, दिवार पेंटिंग, प्रतियोगिताये, सेमिनार, वर्क कैम्प, नुक्कड़ नाटक, जन चौपाल, जन सम्वाद इत्यादि गतिविधिया करवाई जाएगी
साथ ही साथ उन्होंने बताया की इस अभियान में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के भरपूर प्रयास किये जायेगे ताकि देश का युवा एवं बच्चे इस अभियान से प्रेरित होकर जल संरक्षण का संकल्प ले एवं लोगो को भी प्रेरित करे ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके ।