चंडीगढ़, 9 फरवरी – हिसार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में तैनात एक कर्मचारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई करते हुए चार साल कारावास की सजा सुनाई है।
हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अदालत ने दोषी कर्मचारी पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
दोषी कर्मचारी रवींद्र कुमार उर्फ रवि हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, चरखी दादरी में लेखा परीक्षा शाखा में लिपिक के पद पर तैनात था।
अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत दोषी को तीन साल कैद के साथ पांच हजार रुपये जुर्माना और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 के तहत पांच हजार रुपये के जुर्माने के साथ चार साल कैद की सजा सुनाई है। इस संबंध में ब्यूरो द्वारा आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में हिसार में केस दर्ज किया गया था।