सरकारी स्कूलों की तरफ से नन्हे मुन्ने बच्चों के बाल मेलों के साथ आज होगी नए सैशन के दाखिलों का शुभारंभ।

BALDEV
ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵੱਲੋਂ ਨੰਨ੍ਹੇ ਮੁੰਨਿਆਂ ਦੇ ਬਾਲ ਮੇਲਿਆਂ ਨਾਲ ਅੱਜ ਹੋਵੇਗੀ ਨਵੇਂ ਸੈਸ਼ਨ ਦੇ ਦਾਖਲਿਆਂ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ
पठानकोट,16 नवंबर (2021
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री परगट सिंह की रहनुमाई और शिक्षा सचिव अजोय शर्मा के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूलों में प्री -प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे मुन्ने बच्चों के बाल मेलों के साथ आज से शैक्षिक सैशन 2022 -23 के दाखिलों का शुभारंभ किया जाएगा।

और पढ़ें :-श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोला जाना स्वागत के योग्य फैसला: कुलतार सिंह संधवां
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में नये शैक्षिक सैशन के दाखिलों का शुभारंभ 17 नवंबर से किया जाएगा। जिले के प्राइमरी स्कूलों की तरफ से आज प्री -प्राइमरी कक्षाओं के बाल मेले लगा कर अभिभावकों को बच्चों की बहुपक्षीय प्रतिभा से अवगत करवाया जायेगा। हर स्कूल की तरफ से पांच स्टाल लगा कर विद्यार्थियों के शारीरिक, भाषाई, बौद्धिक और रचनात्मिक विकास का प्रदर्शन करने के साथ साथ विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के साथ सांझे किये जाएंगे। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में दाखिलों के शुभारंभ के बारे सार्वजनिक स्थानों से सूचना देने के साथ साथ बाल मेले के अवसर पर दाखिलों के लिए अलग काउंटर लगा कर सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सहूलतों की जानकारी देते अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
जिला को -आरडीनेटर पढ़ो पंजाब वनीत महाजन ने बताया कि बाल मेलों के प्रति विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान समूह पढ़ो पंजाब टीम मैंबर मेलों के आयोजन में अध्यापकों का सहयोग करेंगे। इस मौके पर  बीपीईओ रिशमा देवी, बीपीईओ कुलदीप सिंह, बीपीईओ राकेश कुमार, बीपीईओ नरेश पन्याड़, बीपीईओ पंकज अरोड़ा, सहायक जिला कोआरडीनेटर राजेश कुमार, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, बीएमटी अधीर महाजन, बीएमटी जोगिन्द्र पाल, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।फोटो कैप्शन:  जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज जानकारी देते हुए।

Spread the love