किशोरी राम अस्पताल को कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए इजाजत न देना कैप्टन सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता होती है जाहिर -प्रो. बलजिन्दर कौर
करोना काल में बठिंडा के लोग मर रहे हैं यहां मनप्रीत बादल अपने घर में आराम फर्मा रहे हैं
बठिंडा, 15 मई , 2021
कोरोना काल में सरकार की बदइंतजामी की पोल छुपाने के लिए बठिंडा के नामी डा. विपुल गुप्ता की ओर से किशोरी राम अस्पताल को गरीब मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए सरकार के ऐलान करने से एक हफ्ता बाद भी अभी तक प्रशासनिक आधिकारियों ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। इस सम्बन्धित प्रशासनिक आधिकारियों और सरकार की नालायकी पर हैरानी जाहिर करते आम आदमी पार्टी के विधायिका प्रो. बलजिन्दर कौर और ज़िला प्रधान नील गर्ग ने कहा कि अस्पताल की ओर से गरीब कोरोना मरीजों के मुफ़्त इलाज सम्बन्धित भेजी फाइल को हफ़्ता बीत जाने के बाद भी आधिकारियों ने इस पर कोई भी फैसला न लेना उनकी अपने काम प्रति गंभीरता को जनतक करता है। जिक्रयोग्य है कि डा. विपुल गुप्ता ने अपने किशोरी राम अस्पताल को नौजवान वैलफेयर सोसायटी को सौंपते अपनी मुफ्त सेवाएं और अस्पताल को कोरोना के मरीज़ों का मुफ़्त इलाज करने का ऐलान किया था।
आप नेताओं ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी प्रशासनिक आधिकारियों और कैप्टन सरकार की तरफ से ऐसा रवैया अपनाना उनकी पंजाब के लोगों प्रति गंभीरता को जाहिर करता है। चाहिए तो यह था कि इस मुद्दे को गंभीरता के साथ लेती और कुछ ही घंटों में इस की इजाजत दे दी जानी चाहिए थी जिससे कोरोना महामारी के दौरान इलाज पक्ष से मर रहे गरीब मरीज़ों की जान को बचाया जा सकता। यह अस्पताल चालू हालत में है और मौजूदा समय में भी यहां 10 बेडों का इंतजाम है और ज़रूरत के अनुसार 40 बेड तक व्यवस्था की जा सकती है ऐसी हालत में यह बठिंडा और आसपास के क्षेत्रों के मरीज़ों के लिए एक आशा की किरण साबित हो सकता है परंतु सरकारी आधिकारियों के लोक विरोधी रवैये के कारण यह कार्य सफल होने में देरी हो रही है।
प्रो. बलजिन्दर कौर और नील गर्ग ने कहा कि इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जानी चाहिए क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी ऐसा कुछ ही प्राईवेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के मंसूबों के साथ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी पंजाब सरकार की तरफ से भेजे 29 वेंटिलेटरों को कुछ ही प्राईवेट अस्पतालों को सौंप दिया गया था और आने वाले दिनों में भी 10 ओर वेंटिलेटर बठिंडा भेजे जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार तुरंत किशोरी राम अस्पताल को चालू करने की इजाजत दे और यह 10 वेंटिलेटर भी किशोरी राम अस्पताल को दिए जाएं जिससे गरीबों का मुफ़्त इलाज होना शुरू हो सके। आप नेताओं ने बठिंडा से विधायक और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जब बठिंडा के लोग मर रहे हैं तो वह अपने घर में छिप कर बैठे हैं।