CHANDIGARH, JANUARY 23, 2024
पराक्रम दिवस पर पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।मंगलवार को पंजाब राजभवन में आयोजित एक साधारण समारोह में श्री पुरोहित और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेताजी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
महान बहादुर नेता के प्रति श्रद्धापूर्वक सिर झुकाते और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, राज्यपाल ने कहा कि नेताजी वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान के प्रतीक थे और उन्होंने हमारी मातृभूमि को ब्रिटिश शासन के चंगुल से मुक्त कराने में अमूल्य भूमिका निभाई। आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी के नारे ‘जय हिंद’ और ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने देशभक्ति की भावना जगाई और समस्त भारतीयों के दिलों में राष्ट्रवाद का जोश पैदा किया।
राज्यपाल ने कहा कि इंडिया गेट पर गुलामी के प्रतीक, जॉर्ज पंचम की मूर्ति को हटाकर नेताजी की 28 फीट की भव्य मूर्ति स्थापित करके और राज पथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ करके हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनके अनूठे योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान के लिए राष्ट्र हमेशा नेताजी का आभारी रहेगा।’’
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री के. शिवा प्रसाद और राजभवन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।