
चण्डीगढ़, 06 दिसम्बर 2021
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा राज्य रैडक्रास पिछले कई वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। वर्ष 2020-21 में कुल 2994 रक्तदान शिविर लगवाकर 205620 रक्त ईकाईयां एकत्रित की गई और इस वर्ष भी 1980 रक्तदान शिविर लगवाकर 93066 रक्त ईकाईयां एकत्रित की गई है।
और पढ़ें :-समाज की एकता और अखंडता में भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का बड़ा योगदान : खन्ना
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय सोमवार को नूंह जिला के शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेडी में रक्तदान शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन करने के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने रक्तदाताओं को बैज पहनाकर तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि युवाओं को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान के माध्यम से दान की गई रक्त की दो बूंदे संकट की घड़ी में किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझने की जरुरत है कि रक्त हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है, जब व्यक्ति इस बात को समझ जाता है तो वह एक नही अनेकों बार रक्तदान करता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नही है।
इस मौके पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, विधायक संजय सिंह, आफताब अहमद, मम्मन खान, ईलयास, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, भानीराम मंगला, आईजी रेवाड़ी रेंज एम रविकिरण, फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून, उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, मेडिकल कॉलेज के उप-निदेशक सतेन्द्र दुहन, नगराधीश जयप्रकाश, डीआर शर्मा, जिला रैडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहें।