पंजाब के राज्यपाल ने आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं

एसएएस नगर, 02 दिसंबर:
पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक यूटी चंडीगढ़, श्री बनवारी लाल पुरोहित ने शनिवार को आयोजित 9वें दीक्षांत समारोह के दौरान आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली के लगभग 100 बीए एलएलबी और एलएलएम छात्रों को डिग्री प्रदान की। पंजाब के राज्यपाल ने अपने संबोधन में उनकी (छात्रों) कॉलेज के लिए की उपलब्धियों के लिए सराहना की और उन्हें जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण के रूप में कार्य करने और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों लेफ्टिनेंट जनरल एमके कटियार, एवीएसएम, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमान और पैट्रन-इन-चीफ, एआईएल और प्रोफेसर (डॉ) अरविंद, कुलपति, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला ने स्नातक छात्रों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर (2017-22 बैच) के निशांत तिवारी को सीएम अवार्ड और (2017-22 बैच) की आकृति गुप्ता को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा (बैच 2018-23) की सौम्या ध्यानी को सीएम अवॉर्ड और (बैच 2018-23) के देवयांग बाहरी को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 बैच के एलएलएम टॉपर्स को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Spread the love