औद्योगिक पार्क के नाम पर लैंड माफिया को लूटाना चाहते हैं थर्मल प्लांट की जमीन -‘आप ’

Prof Baljinder Kaur

-बठिंडा लोक सभा हलके के तीन ‘आप’ विधायकों ने बोला वित्त मंत्री पर हमला
-मनप्रीत बादल द्वारा किए धोखे को कभी भी माफ नहीं करेंगे लोग -प्रो. बलजिन्दर कौर

बठिंडा, 17 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम, विधायका प्रो. बलजिन्दर कौर और रुपिन्दर कौर रूबी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित बठिंडा थर्मल प्लांट की जमीन पर नजर रखने वाले वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल लोगों को औद्योगिक पार्क के सब्जबाग दिखा कर फिर से गुमराह नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस थर्मल प्लांट को पहले अकाली-भाजपा सरकार के समय भी बेचने की कोशिश की गई थी, तो उस समय कांग्रेस पार्टी ने इस का जनतक विरोध किया था, परंतु आज कांग्रेस सरकार ही बठिंडा थर्मल प्लांट को धवस्थ करने के लिए जल्दी में है।
बठिंडा लोक सभा हलके से सम्बन्धित ‘आप’ के तीनों विधायकों ने संयुक्त बयान के द्वारा कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव से पहले वायदा किया था कि बठिंडा थर्मल प्लांट को बंद नहीं होने दिया जाएगा, परंतु आज वही वित्त मंत्री इस थर्मल प्लांट को धवस्थ कर लैंड माफिया को जमीन बेचने के लिए जल्दबाजी में हैं। जबकि इस थर्मल प्लांट को पराली पर चलाने का लाभदायक प्रस्ताव भी था।
‘आप’ विधायकों ने पूछा कि अब वित्त मंत्री बादल बताए कि उन्होंने क्यूं इस प्रस्ताव को रद्दी की टोकरी में फैंक दिया है और अब वह थर्मल प्लांट को धवस्थ करने के की जल्दबाजी में क्यूं हैं? जबकि इस प्रस्ताव को अमल में लाने पर जहां बाबा नानक की विरासत सुरक्षित रहती, वहीं किसानों को पराली से अमदनी होती और वातावरण को प्रदूषण से मुक्ति मिलती।
विधायका रुपिन्दर कौर रूबी ने कहा कि यदि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल थर्मल प्लांट की जगह किसी ओर जगह पर औद्योगिक पार्क बनाते हैं तो आम आदमी पार्टी इस का पूर्ण तौर पर समर्थन करती हुई खुशी जाहिर करेगी, परंतु इस तरह की नीति के खिलाफ ‘आप’ 20 अगस्त से थर्मल प्लांट को धवस्थ करने का विरोध करती हुई संघर्ष तेज करेगी, जिस को प्रदेश स्तर का आंदोलन बनाया जाएगा।