ग्रीनको ग्रुप ने प्रदेश के लिए 50 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए

शिमला मई 25, 2021:
ग्रीनको ग्रुप के महाप्रबन्धक अनूप बनयाल ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश की अग्रणी कम्पनी ग्रीनको ग्रुप की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले 50 चिकित्सीय आॅक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने ग्रीनको ग्रुप के प्रबन्धन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महाप्रबन्धक अनिल चालामालासेटी को इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया, जो प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना के उन्नयन में सहायक सिद्ध होगी।
निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Spread the love