GROUP OF MINISTERS PUTS A BAN ON PLYING OF ALL PUBLIC TRANSPORT IN THE STATE FROM MIDNIGHT ON MARCH 20

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब
पंजाब सरकार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने हेतु उठाए कड़े कदम
मंत्री समूह ने राज्य में 20 मार्च आधी रात से सभी सार्वजनिक परिवहन के संचालन पर लगाई पाबंदी
क टैक्सी और साईकिल रिक्शों पर लागू नहीं होगा यह प्रतिबंध
क 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
क विवाह समारोहों और अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद व्यक्तियों की संख्या 20 तक की सीमित
क होटलों, रेस्तराओं और ढाबों में खाने-पीने पर पाबंदी, बैंक्व्ट हॉल्स में कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और अन्य समारोहों पर भी लगी रोक
क होटलों, रेस्तराओं और ढाबों को टेक अवे सर्विस या भोजन घर पहुंचाने की अनुमति
क विदेश यात्रा करने वाले लोगों को घर में अलग रखना किया अनिवार्य
क अस्पतालों में आईसोलेशन वार्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी
Spread the love