गुरू तेग़ बहादुर जी की क़ुर्बानी मानव अधिकार व आज़ादी की प्रेरणा देती है- जरनैल सिंह

चंडीगढ़, 9 अप्रैल

श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के समागमों के दौरान आज देश की राजधानी नई दिल्ली में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया, जिस में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से दिल्ली से विधायक और पंजाब के इंचार्ज जरनैल सिंह और पंजाबी अकैडमी के चेयरमैन हरशरन सिंह बल्ली श्रद्धालुओं के तौर पर शामिल हुए। इस समय विधायक जरनैल सिंह ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाने की खुशियां प्राप्त कर रहे हैं, जिन्होंने मानवता की आज़ादी और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए क़ुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए गए मार्ग 21वीं सदी में भी विश्व स्तर पर ध्रुव तारे की तरह चमक रहा है। पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह ने कहा भारत के इतिहास में श्री गुरू तेग बहादुर जी की क़ुर्बानी एक विशेष महत्व है, उनकी क़ुर्बानी से लोगों को अधिकारों व आज़ादी की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने देश वासियों से अपील की है कि वह गुरू साहिब द्वारा दिखाए मार्ग पर चल कर विश्व शांति के लिए आगे आएं।

Spread the love