जेल विभाग की तरफ से बाकायदा पत्र जारी
चंडीगढ़, 14 नवम्बर:
पंजाब के राज्यपाल श्री वीपी सिंह बदनौर द्वारा मनजीत सिंह धनेर जो 2001 में बरनाला कत्ल केस में उम्र कैद की सजा काट रहे थे, की माफी के आदेशों पर दस्तखत कर दिए गए हैं।
गुरूवार को यहाँ जारी प्रैस बयान में जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बताया कि राज्यपाल द्वारा मनजीत सिंह धनेर जिसकी उम्र कैद की सजा के खि़लाफ़ सुप्रीम कोर्ट में डाली गई अपील इस साल सितम्बर महीने में रद्द हो गई थी, की माफी के आदेश आज मिल गए।
स. रंधावा ने आगे बताया कि राज्यपाल द्वारा जारी आदेशों को लागू करने के लिए जेल विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर वैंकट रत्नम द्वारा बाकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया है।
————