पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के पैसे रिलीज करवाने के लिए धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत लाई रंग, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टेके घुटने-राघव चड्ढा

वजीफे के पैसे जल्द रिलीज करे सरकार ताकि दलित बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो
अगर अब कैप्टन सरकार अब अपने वायदे से मुकरी तो आम आदमी पार्टी कैप्टन सरकार का बड़े स्तर पर करेगी घेराव
दलित बच्चों के रोल नंबर न मिलने तक आम आदमी पार्टी सरकार पर बनाये रखेगी दबाव
चण्डीगढ़ 18 जून 2021
दलित बच्चों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के घोटाले के खिलाफ पिछले 4 दिन से धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत को सलाम करते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के पैसे रिलीज करने को कार्यकत्र्ताओं की जीत बताया है। राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं की मेहनत आखिर रंग लाई है जब आज पंजाब सरकार ने अपने हिस्से के 40 प्रतिशत पैसे को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर पिछले कई महीनों से सरकार को घेरा हुआ था व कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के घेराव से लेकर प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन तक किये गये थे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विरोधी दल के नेता मैडम सर्बजीत कौर माणूके व इंजीनियर मनविंदर सिंह ग्यासपुरा पिछले 4 दिन से लुधियाना में मरण व्रत पर बैठे थे। उन्होंने मैडम माणूके व ग्यासपुरा को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को उन पर गर्व है कि वह दलितों के हितों के लिए लड़ाई लड़े।
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा विरोधी दल की भूमिका बेहतर तरीके से निभाते हुए सरकार को हर मसले पर गिरा है वे लोगों की आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के पैसे रिलीज होने से पंजाब के दलित बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भविष्य में भी सरकार को अपने कार्य व जिम्मेवारियों से भागने नहीं देगी वह इसी प्रकार सरकार के सभी विभागों पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा अब जब पंजाब कैबिनेट ने वजीफे के पैसे जारी करने का ऐलान किया है तो सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस पैसे को रिलीज करने की प्रक्रिया शुरू करें ताकि जो दलित बच्चों के विषय को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अच्छा था सरकार अगर समय रहते इस पैसे को जारी कर देतीं तो दलित बच्चों को इतना परेशान न होना पड़ता।
आप नेता ने कहा कि अब अगर कैप्टन सरकार अब अपने के वादे से मुकरती है तो आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर सरकार का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी इस मामले में ऐलान ही किया है इसीलिए आम आदमी पार्टी जब तक दलित बच्चों को रोल नंबर नहीं मिल सरकार पर दबाव बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भविष्य में भी हर मुद्दे पर सरकार को उसके फर्ज़़ याद दिलाती रहेगी।

Spread the love