केंद्र और राज्य किसानों को यू रिया जल्द पहुंचाएं: सरदारनी हर सिमरत कौर बादल
चंडीगढ़, 23 नवंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने आज केंद्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे राज्य के उवर्रकों, विशेष रूप से यूरिया को जल्द किसानों तक पहुंचाएं, किसानों को यूरिया की आपूर्ति में देरी करने के भयावह परिणाम हो सकते हैं और गेंहू की पैदावार में 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अधिकर पैदावार सुनिश्चित करने के लिए नवंबर के मध्य में गेंहू की फसल के लिए यूरिया का पहला आवेदन किया गया था ‘समय बीत रहा है और किसानों के पास आठ लाख टन की आवश्यक यूरिया नही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आसपास के क्षेत्रों से सड़क मार्ग से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कोई प्रयास नही कर रही है। उन्होने कहा कि पानीपत के एनएफएल प्लांट में यूरिया उपलब्ध है और इसे सड़क मार्ग से पंजाब के कुछ हिस्सों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसके लिए कोई पहल नही की है। अब मुख्यमंत्री को केंद्र से बातचीत करके यह सुनिश्चित करना होगा कि अगले एक सप्ताह में ही राज्य को शीर्ष प्राथमिकता पर यूरिया की आपूर्ति की जाए ताकि गेंहू की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। राज्य को सड़क मार्ग से पड़ोसी राज्यों से आपूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए।
बठिंडा की सांसद ने कहा कि किसानों को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा कोई पहल न किए जाने के कारण उन्हे पहले ही भारी नुकसान हुआ है ‘किसानों को हरियाणा तथा राजस्थान से उंची दरों पर यूरिया खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा है’। उन्होने कहा कि बठिंडा और रोपड़ में एनएफल प्लांटस् से यूरिया की जो भी सीमित आपूर्ति की जा रही थी, उसे भी रोक दिया गया था क्योंकि पंजाब का कोटा समाप्त हो गया था। उन्होने कहा कि सहकारी समितियों ने पहले ही 50,000 टन यूरिया का वितरण कर दिया था और उनके पास कोई स्टॉक पेंडिंग नही था।
इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे यूरिया और अन्य आवश्यक खाद के तत्काल परिवहन के मुद्दे को प्रधानमंत्री के साथ आपात आधार पर उठाएं| उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही केंद्र को यह संदेश देने में नाकाम रहे थे कि दो सप्ताह से अधिक समय पहले किसान संगठनों द्वारा रेल पटरियों को मंजूरी दे दी गई थी। उन्होने कहा कि अब पंजाब के लिए खाद की आपूर्ति में ज्यादा देरी नही करनी चाहिए।
सरदारनी बादल ने कहा कि केंद्र सरकार को यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि पंजाब के किसानों को यूरिया के लिए कोई परेशानी न हो। उन्होने केंद्र सरकार से किसानों की सभी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का अनुरोध करते हुए कहा, किसानों को यह आभास नही होना चाहिए कि उन्हे केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बढ़ने के लिए उनपर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग पर विचार करना चाहिए ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न की खरीद सुनिश्चित की जा सके।