चंडीगढ़, 15 मार्च– हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कैथल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गांव मानस से फर्श माजरा के कच्चे रास्ते की लम्बाई 2.06 किलोमीटर है । राजस्व रिकार्ड के अनुसार इस रास्ते की चौड़ाई 5 करम है तथा इस सड़क के बनने पर नजदीकी मंडी फर्श माजरा की दूरी 1.32 किलोमीटर कम हो जाएगी । इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की सड़क निर्माण नीति के अंतर्गत आता है । इस सड़क के निर्माण का कार्य वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बजट घोषणा के अंतर्गत किया जाएगा ।
श्री दलाल आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि गांव कुतुबपुर से गांव राहेडिया वाया रेलवे स्टेशन , कुतुबपुर की प्रस्तावित सड़क की लम्बाई 0.80 किलोमीटर है । इस सड़क के निर्माण के लिए 46.02 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति 02.02.2022 को प्रदान की गई तथा निविदांए 08.03.2022 के लिए आमंत्रित की गई । इस कार्य के 31.07.2022 तक पूर्ण होने की संभावना है ।