चंडीगढ़, 29 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओढां में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं से बातचीत कर उनके इस प्रयास की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से एकत्रित रक्त से ही जरूरतमंदों को नया जीवनदान मिलता है।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन सर्व आईटीआई अनुबंध अनुदेशक संघ हरियाणा, भारतीय मजदूर संघ जिला सिरसा के द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सभी कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक बलकोर सिंह, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, संघ के प्रतिनिधि अजय मैहता व सतीश न्योल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हवा सिंह मैहला व आईटीआई की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित थी।