चण्डीगढ, 12 दिसंबर 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने धरना स्थलों से किसानों द्वारा अपने धरने उठाने के निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त होने के उपरांत किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे बातचीत चल रही है।
और पढ़ें :-राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मानवता के लिए श्रीमदभगवद गीता प्रेरणादायक ग्रंथ है।
मुख्यमंत्री आज यहां प्रशासनिक सुधार विभाग की 15वीं बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मृत्यु की सूची किसानों द्वारा दी गई है उसकी पुलिस विभाग द्वारा वैरीफिकेशन की जायेगी ।
किसानों के विरूद्ध दायर मुकदमों को वापिस लिये जाने बारे पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे कि कितने मुकदमे तुरंत वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो मुकदमे कोर्ट में जा चुके हैं उनका वर्गीकरण किया जायेगा और उन्हें अलग अलग समय पर वापिस लिये जाने बारे कार्य किया जायेगा।
टोल के संबंध में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण जो टोल अब तक बंद थे वे जल्द ही खुल जायेंगे और टोल की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी।