चण्डीगढ़, 2 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को चैत्र नवरात्र एवं विक्रम संवत् 2079 हिन्दू नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों पावन पर्व लोगों में सुख, समृद्धि और ढेर सारी खुशियां लेकर आएं , ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है । उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व होता है चैत्र नवरात्रों में प्रथम दिन से ही हिन्दू वर्ष का शुभारम्भ भी होता है। यहां निकट पंचकूला में माता मनसा देवी सिद्घपीठ में देश के कोने-कोने से नवरात्रों के दौरान महामाई के चरणों में शीश निवाते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद माता से लेते हैं ।
उन्होने कहा कि चैत्र मास को हमारे पारम्परिक रीति-रिवाजों में एक शुभ महीने के रूप में जाना जाता है। एक ओर यह माह किसानों के लिए खुशी का महीना होता है, क्योंकि इस माह में रबी फसलों की कटाई की शुरूआत की जाती है तो दूसरी ओर हिन्दू नववर्ष के अवसर पर व्यापारी लोग नये बही खातों की शुरूआत कर अपने कारोबार में वृद्धि की कामना करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माह का सम्बन्ध हमारी प्रकृति व कड़ी मेहनत करने वाले किसानों से है। देश के विभिन्न राज्यों में इस महीने को अलग-अलग रूप में मनाया जाता है। हरियाणा, पंजाब एवं उत्तरी राज्यों में इसे वैसाखी के रूप में तो वही दक्षिण राज्यों में इसे पोंगल व उत्तरी पूर्वी राज्यों में इसे बिहू तथा महाराष्ट्र में इसे गुडी पड़वा के रूप में मनाया जाता है।