चंडीगढ़, 23 मई :- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह को आश्वासन दिया है कि आगामी नगर निकायों के चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त आज हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ संयुक्त रूप से राज्य में नगर निकायों के आम चुनाव की तैयारी के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री धनपत सिंह ने बैठक में अवगत करवाया कि राज्य चुनाव आयोग ने राज्य की 46 नगर निकायों जिनमें 28 नगरपालिका और 18 नगर परिषद शामिल है, के चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के चुनावों में कुल 888 वार्ड होंगे। इन वार्डों में 107 सीटें अनुसूचित जाति के लिए, 73 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए और 239 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा, 469 सीटें अनारक्षित हैं। श्री सिंह ने बताया कि नगर परिषदों एवं नगर पालिकाओं के चुनाव उनके 5 साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद 2021 में होने थे जो कि कोविड-19 महामारी और बाद में उच्च न्यायालय में दीवानी रिट याचिका के कारण समय पर आयोजित नहीं हो सके। सभी मंजूरियों केे बाद अब यह चुनाव जून महीने में होने निर्धारित हुए हैं।
बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता को लागू करने, कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं तथा आबकारी एवं कराधान व अन्य मामलों पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री राजीव अरोड़ा, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री महावीर सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री अपूर्व कुमार सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में प्रधान सचिव, श्री अरुण कुमार गुप्ता तथा पुलिस महानिदेशक, श्री. पी.के. अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।