हरियाणाः साईबर पुलिस ने सितम्बर माह मे ठगी के शिकार पीड़ितों के साढे 23 लाख रुपये बचाए

Sanjeev Kaushal
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक के तहत हरियाणा में बने 26 हज़ार से ज्यादा घर

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर2022

– 1930 पर कॉल करके ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के माध्यम से खोई गई किसी भी राशि को वापस करना सुनिश्चित किया जा सकता है। जी हाँ, 1930 पर ऐसी शिकायतें मिलने के बाद, हरियाणा के साइबर पुलिस स्टेशन, रोहतक ने इस साल सितंबर में साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए 23.50 लाख रुपये ब्लॉक करवाए हैं।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस अक्टूबर 2022 को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाकर साइबर अपराध से संबंधित घटनाओं के बारे में नागरिकों को लगातार सचेत व् जागरूक भी कर रही है। साइबर अपराध के प्रति जागरूक होकर नागरिक साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। हालांकि, स्टेट साइबर क्राइम की एक अच्छी तरह से सुसज्जित और प्रशिक्षित टीम भी नागरिकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए लगातार काम कर रही है।
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर जालसाज ऐप/एप्लिकेशन और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस तरह नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पोर्टल तैयार किया है, जिसका एक हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है। जिस पर पीड़ित साइबर अपराध से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते हैं। ऑनलाइन/साईबर ठगी का शिकार हुआ पीड़ित व्यक्ति तुरंत हैल्पलाइन नंबर पर शिकायत देता है तो फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस अकाउंट में पैसा गया है साइबर अपराध डैस्क द्वारा उसी समय उस अकाऊंट को फ्रीज कर दिया जाएगा जिस अकाउंट में पीड़ित का पैसा ट्रांसफर हुआ है। बैंक अकाउंट फ्रीज होने के बाद ठगध्मालिक उससे पैसा निकाल नहीं पाएगा। साथ ही पीड़ित के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए पूरे रुपये वापस पीड़ित के खाते में वापस ट्रांसफर कराए जाएंगे।
साइबर अपराध से संबंधित शिकायत डायल-112 पर भी दर्ज की जा सकती है। अगर किसी कारण 1930 नंबर नही मिलता है तो आमजन डायल 112 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। दोनो नंबर चैबिस घंटे कार्य करते है। साइबर ठगी का शिकार होने पर पीड़ित जितनी जल्दी हो सके 1930 या 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाये। माह अक्तूबर के शुरू से ही प्रत्येक दिन पुलिस द्वारा लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी मे स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालय, बस स्टैण्ड, ग्राम पंचायत व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
क्रमांकः2022

चंडीगढ़,10 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अध्यक्ष डॉ. एम.एम. कुट्टी को बताया की हरियाणा उन सभी चिन्हित क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रख रहा है, जहां पराली जलाए जाने की अधिक संभावना है।

         मुख्य सचिव ने कहा कि पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार एक ढांचा लागू कर रही है जिसमें इन-सीटू/फसल अवशेष प्रबंधन, एक्स-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन, प्रभावी निगरानी/प्रवर्तन, आईईसी गतिविधियां शामिल हैं।

         मुख्य सचिव ने अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा दी गई कार्य योजना का कड़ाई से पालन करते हुए वायु गुणवत्ता के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

         उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने वाले अधिकारियों की एक विशेष टीम तैनात की गई है। साथ ही पराली जलाने के मामलों की रियल टाइम सूचना संबंधित उपायुक्तों को तत्काल कार्रवाई के लिए दी जा रही है। श्री कौशल ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई प्रभावी रणनीति के माध्यम से हरियाणा पराली जलाने के प्रभाव को 50 प्रतिशत या उससे भी कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के बावजूद भी प्रदेश के किसानों ने धान कटाई का कार्य कर लिया है तथा पिछले वर्ष की तुलना में अब तक मंडी में लगभग तीन गुना से भी अधिक मात्रा में धान पहुंच गया है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष डॉ एम एम कुट्टी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ हो रही बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें हरियाणा में वायु गुणवत्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। बैठक के दौरान हरियाणा में पराली जलाने के प्रभाव को कम करने के लिए उठाए जाने वाले ठोस कदमों के संबंध में व्यापक चर्चा हुई।

         बैठक मे उपायुक्तों ने अध्यक्ष को बताया की पराली जलाने के दुष्परिणामों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक जिले में स्थानीय स्तर पर विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा किसानों को  प्रति एकड़ बेलिंग के लिए (इन-सीटू मैनेजमेंट) 1000 रूपए की प्रोत्साहन राशि  दी जा रही है और इसके साथ ही बेलस के परिवहन के लिए 500 रूपए प्रति एकड़ से अधिकतम 15 हजार रुपए तक गौशालाओं को दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 2 लाख मीट्रिक टन अवशेष प्रबंधन की आपूर्ति के लिए 2जी इथेनॉल संयंत्र को जो की आईओसीएल द्वारा चिन्हित क्लस्टर हो, को टॉप अप सहायता के लिए विशेष प्रावधान में रुपए 500/एमटी सहायता के मौजूदा प्रावधान रुपए 500/ मीट्रिक टन के अतिरिक्त  (कुल 1 हजार रुपए)  प्रदान किया जा रहा है। लगभग 13 लाख मीट्रिक टन फसल अवशेषों का उपयोग उद्योगों मे बायोमास संयंत्रों, सीबीजी संयंत्रों, कागज/कार्डबोर्ड उद्योग और औद्योगिक बॉयलरों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न निजी कंपनियां फसल अवशेषों को सीधे किसानों से उचित दर पर खरीद रही हैं ताकि उन्हें आगे बेल्स में परिवर्तित किया जा सके।

         मुख्य सचिव ने सीएक्यूएम के अध्यक्ष, को अवगत कराया कि हरियाणा सरकार द्वारा की गई मजबूत पहल के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं जोकि पराली जलाने के प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं और जिनसे हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं। सभी जिला उपायुक्त गत वर्ष के आंकड़ों की तुलना में पराली जलाने के प्रभाव को 50 प्रतिशत या इससे भी कम करने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि फसल अवशेष जलाने की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त और उपमंडल स्तर पर उपमंडल मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। रेड जोन में आने वाले गांवों और पीले जोन में आने वाले गांवों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोषियों के खिलाफ प्रवर्तन उपाय करने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है और जिला स्तर पर एक समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा ने कहा कि हम हर जिले में पराली जलाने के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए जन जागरूकता अभियान सुनिश्चित कर रहे हैं। हमने रेड ज़ोन क्षेत्रों को चिन्हित किया है और ठोस प्रावधान भी किए हैं ताकि हम चिन्हित क्षेत्रों में पराली जलाने पर रोक लगा सकें। वास्तविक समय की निगरानी सुनिश्चित करते हुए हम पर्याप्त बेलिंग मशीनों के साथ तकनीकी इनपुट भी सुनिश्चित कर रहे हैं जो सामूहिक रूप से सकारात्मक परिणाम देंगे। चालू वर्ष के दौरान किसानों को 7146 मशीनें (5346 इन-सीटू मशीन और 600 बेलिंग यूनिट यानी 1800 एक्स-सीटू मशीन 2022-23) उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि सुपर सीडर, बेलिंग यूनिट और जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

क्रमांकः2022

मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा मुलायम सिंह यादव का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति

चंडीगढ़, 10 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने श्री मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्री मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
क्रमांकः2022
मनोज

निपुण योजना में हरियाणा ने दिल्ली ,पंजाब और चंडीगढ़ को पछाड़ा

हिंदी,अंग्रेजी और गणित में राष्ट्रीय स्तर से भी बेहतर प्रदर्शन

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर-  निपुण भारत, निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय परीक्षा 2022 में हरियाणा के विद्यार्थियों ने हिंदी,अंग्रेजी और गणित में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ तथा राष्ट्रीय औसत से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल के नेतृत्व में चल रहे निपुण हरियाणा कार्यक्रम  का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि निपुण हरियाणा प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है और प्रदेश के सभी 37 हजार पीआरटी शिक्षकों को निशुल्क टैबलेट और 2 जीबी डाटा फ्री देना सरकार की इसी योजना का हिस्सा है। एन सी ई आर टी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा 2022 की रिपोर्ट के ये आंकड़े वाकई में गर्व करने लायक हैं। निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का ही असर है कि अब स्कूलों में कक्षा 1 से 3 तक के छात्र खेल खेल में ना केवल साक्षर हो रहे हैं बल्कि बुनियादी संख्या और अंक ज्ञान भी बिना किसी तनाव के प्राप्त कर रहे हैं।
फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 3 के अनुसार केवल 46 फीसदी विद्यार्थी ही इस स्तर को प्राप्त कर सके और न्यूनतम ग्लोबल दक्षता को पार कर पाए हैं जबकि हरियाणा में यह दक्षता 65 विद्यालयों ने प्राप्त की जो राष्ट्रीय स्तर से 20 अंक अधिक है। कक्षा 3 की हिंदी भाषा की निपुणता में हरियाणा के जहां 65 फीसदी छात्र निपुण हैं वहीं दिल्ली के छात्रों की औसत केवल 50 फीसदी है जबकि चंडीगढ़ के 55 फीसदी छात्र ही हिंदी भाषा मे निपुण हैं। इसमें विद्यार्थियों की मौखिक भाषा व ध्वनि की समझ, वर्ण और शब्द की डिकोडिंग दक्षता की समझ का परीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि गणित में भी हरियाणा ने दिल्ली और चंडीगढ़ से बेहतर प्रदर्शन किया है। गणित में कक्षा 3 के 51 फीसदी छात्रों ने निपुणता का प्रदर्शन किया वहीं दिल्ली का औसत सिर्फ 47 फीसदी है जबकि चंडीगढ़ में छात्रों का गणित में प्रदर्शन केवल 39 फीसदी रहा है। अंग्रेजी भाषा में हरियाणा के छात्र 77 फीसदी अंकों के साथ शीर्ष पर रहे हैं जबकि पंजाब के 66 फीसदी छात्र ही अंग्रेजी भाषा मे कक्षा 3 तक के स्तर पर निपुण पाए गए हैं। वहीं दिल्ली के 62 फीसदी और चंडीगढ़ के केवल 42 फीसदी छात्र ही कक्षा तीसरी के स्तर पर अंग्रेजी में निपुण हैं।
क्रमांक 2022

उपनिदेशक श्री जगदीप दूहन के आकस्मिक निधन पर श्री अनुराग अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल ने जताया शोक

विभाग ने कर्मठ अधिकारी को खो दिया, इस घड़ी में दूहन के परिवार के साथ खड़ा है विभाग

चंडीगढ़, 10 अक्तूबर – हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने विभाग के उपनिदेशक श्री जगदीप दूहन के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।

डॉ. अमित अग्रवाल ने श्री जगदीप दूहन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्री जगदीप दूहन अत्यंत मिलनसार, कर्मठ एवं मेहनती अधिकारी थे। उनके आकस्मिक निधन से विभाग ने एक कर्मठ अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में विभाग श्री दूहन के परिवार के साथ है।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक श्री जगदीप दूहन, हरियाणा भवन, नई दिल्ली में नियुक्त थे। हार्ट अटैक आने से आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गंगाना तहसील गोहाना में किया गया।

श्री जगदीप दूहन का जन्म 1972 में हुआ था। 16 नवंबर 2004 में उन्होंने बतौर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विभाग में अपनी सेवाओं की शुरूआत की थी। उनकी पहली नियुक्ति भिवानी में हुई। इसके बाद वे जींद, सोनीपत, रेवाड़ी, पानीपत, हिसार, मेवात, दिल्ली, फरीदाबाद और चंडीगढ़ में भी कार्यरत रहे। फरवरी 2017 से वे बतौर उपनिदेशक अपनी सेवाएं हरियाणा भवन, नई दिल्ली में दे रहे थे।

श्री जगदीप दूहन का 50 वर्ष की आयु में देहांत हुआ। वे अपने पीछे धर्मपत्नी, पुत्र व पुत्री छोड़ गए हैं। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्री अमन कुमार, सुयंक्त निदेशक (प्रैस) डॉ. साहिब राम गोदारा, उपनिदेशक श्री राज सिंह कादियान तथा विभाग व प्रैस शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
क्रमांकः2022

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1200 से अधिक नई बसें

हाई पॉवर परचेज कमेटी में दी गई खरीद को मंजूरी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी की बैठक

कुल 2500 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद को दी गई मंजूरी

चंडीगढ़, 10 अक्तूबर  – हरियाणा में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1275 नई बसें शामिल की जाएंगी। इस संबंध में आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और विभाग उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में बसों की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। इन बसों में 1000 नॉन एसी बसें, 150 एसी बसें तथा 125 मिनी बसें शामिल हैं।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कुल 2500 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री श्री रणजीत चौटाला, सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी मौजूद रहे।

बैठक में पुलिस विभाग द्वारा भी 52 सीटर वाली 6 बसें तथा 32 सीटर की 27 बसों की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पुलिस, परिवहन, एचवीपीएनएल, डीएचवीबीएन, यूएचबीवीएन, हरेडा और शुगरफेड समेत 11 विभागों के कुल 31 एजेंडा रखे गए थे, जिसमें से 24 एजेंडे को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकांश एजेंडे बिजली, परिवहन और सिंचाई विभाग से संबंधित थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में थर्मल प्लांट में टॉरिफाइड बायोमास पेलेट्स के उपयोग के लिए भी एजेंडा पर चर्चा की गई। इस संबंध में बाद में निर्णय लिया जाएगा और आगामी 1 सप्ताह में इसके लिए टेंडर किया जाएगा।

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद रहे।
क्रमांक-2022

गौरव

चण्डीगढ़ ,10 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा कि हमने पुरानी पीढ़ी के एक अनुभवी नेता को खो दिया है। श्री मुलायम सिंह यादव समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव ने एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन शुरू किया और डॉ. राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होने के बाद राजनीति में शामिल हो गए।

श्री दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिवार और उनके लाखों अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ-साथ ईश्वर से कामना की है कि दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

क्रमांक – 2022

सुपर एनडीए परीक्षा लेवल 1 का शेड्यूल जारी


15 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 22 जिलों में होगी परीक्षा

चंडीगढ़ ,10  अक्टूबर – हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना “सुपर एनडीए” में प्रवेश के लिए विभाग की ओर से लेवल-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सुपर एनडीए लेवल-1 की परीक्षा 15 अक्टूबर 2022 को दो चरणों मे होगी,जिसमे पहला पेपर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और दूसरा पेपर 2 बजे से 4 बजे तक होगा। कुल 6 हजार छात्रों ने सुपर एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें 3600 बच्चे आवेदन के योग्य पाए गए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी गई है और परीक्षा प्रश्नपत्र व OMR शीट के शील्ड पैकेट भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि समय पर परीक्षा कराई जा सके। उन्होंने बताया कि जिन 22 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है उन स्कूलों के मुखिया को ही परीक्षा केंद्र अधीक्षक बनाया गया है।  परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उन्ही विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक ,अध्यापिकाओं की बतौर निरीक्षक ड्यूटी लगाई जाएगी। पर्यवेक्षक के तौर पर  DSS  (जिला विज्ञान विशेषज्ञ ) और DMS  (जिला गणित विशेषज्ञ ) तैनात रहेंगे। जिले के छात्रों के साथ  परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि से सम्बंधित सभी तरह की सूचना DSS  और DMS के माध्यम से दी जाएगी। सभी परीक्षार्थी अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हो सकेंगे। परीक्षा के बाद सभी पर्यवेक्षक भरी हुई OMR शीट,हस्ताक्षर शीट व उपर्युक्त  OMR  शीट के शील्ड पैकेट 17 अक्टूबर को शिक्षा सदन पंचकूला में जमा करवाएंगे। गौरतलब है कि विभाग की ओर से सुपर एनडीए के लिए कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा जिसमे 75 लड़के और 25 लड़कियां एनडीए के लिए विभाग की ओर से  ऑनलाइन और ऑफ़लाइन फ्री कोचिंग दी जाएगी। लेवल-1 की परीक्षा पास करने वाले छात्रों का फील्ड में जिला स्तर पर फिजिकल इंटरव्यू और  एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा और जो छात्र इन दोनों लेवल को पास कर लेंगे उन्हें फोकस संस्थान के जरिये ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी और एसएसबी की परीक्षा से 3 महीने पहले चंडीगढ़ में रेसिडेंशियल कोचिंग दी जाएगी।

क्रमांक -2022
जंगबीर सिंह

चण्डीगढ़, 10 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज पूर्व राजदूत सरदार गुरजीत सिंह द्वारा लिखित ‘‘द हेराम्बी फैक्टर‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया और लेखक को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी व सचिव राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक अफ्रीका के साथ भारत की आर्थिक व विकासात्मक साझेदारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी और पाठकों को भारत द्वारा अफ्रीका में किए गए विकास कार्यों की जानकारी से अवगत करवाएगी। इसके साथ पुस्तक के अध्ययन से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अफ्रीकी देशों के साथ भारत के सम्बधों की जानकारी मिलेगी जो अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों के लिए ज्ञानवर्धक तो होगी ही साथ ही उनके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी लाभदायक सिद्ध होगी।

पुस्तक के लेखक सरदार गुरजीत सिंह, जो अफ्रीकन युनियन देशों, किनिया, इथोपिया, इण्डोनेशिया, फिलिपिन्स, जर्मनी सहित कई ऐशियन देशों में राजदूत रहे है, ने बताया कि इस पुस्तक में पिछले दो दशक के दौरान भारत के साथ अफ्रीका के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक सम्बन्धों का विवरण किया गया है। इसके साथ-साथ अफ्रीका के विकास में भारत के योगदान की समीक्षा भी की गई है।

उन्होंने ने बताया कि पुस्तक में यह भी दर्शाया गया है कि दोनों देश विकास के सामान्य लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सहकारी भावना से काम करके किस प्रकार से आगे बढ़ सकते हैं। सरदार गुरजीत सिंह के अनुसार यह पुस्तक 2000 से 2020 तक की भारत-अफ्रीका नीति के आधार पर तैयार की गई है।

सरदार गुरजीत सिंह ने बताया कि पुस्तक लेखन के लिए अफ्रीका में रह कर व्यवसाय कर रहे लोगों से लम्बी मन्त्रणा की और उनके अनुभवों के आधार पर तैयार की गई। विश्वास है कि यह पुस्तक अफ्रीका देशों के साथ भारत के सम्बन्ध को और आगे बढ़ाएगी।

क्रमांक – 2022

चंडीगढ़  10  अक्तूबर – सात दिनो के लिए भारत दौरे पर आए मॉरीशस के सांसद नंदकुमार बोधा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट की ओर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करने के बाद भारत ओर मॉरीशस मैत्री सम्बन्धों पर चर्चा की। नंदकुमार बोधा पूर्व में मॉरीशस गणराज्य के विदेश, पर्यटन, कृषि सहित अनेक विभागों के मंत्री रह चुके हैं।

बोधा ने 2018 में हरियाणा सरकार द्वारा मरिशस में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया ओर बताया कि इस आयोजन से भागवद गीता के प्रति उनके देश में एक ख़ास जागरूकता बड़ी है।  उन्होंने मॉरीशस में पहले से स्थापित रामायण सेंटर की तर्ज पर एक गीता केंद्र बनाने की इच्छा भी जाहिर की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शॉल ओढ़ाकर भारत से दूर लघु भारत कहे जाने वाले मॉरीशस गणराज्य से आए मेहमान नंदकुमार बोधा व उनकी धर्मपत्नी सत्यभामा बोधा का स्वागत व सम्मान किया।  उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के समय अपने मॉरीशस के प्रवास को याद किया और उम्मीद जाहिर की कि अब वहाँ के लोग हर वर्ष गीता महोत्सव को अपने स्तर पर मनाएंगे और गीता के सार्वभौमिक संदेश को घर घर ले जाने का कार्य करेंगे। अपनी पत्नी सत्यभामा बोधा के साथ निजी यात्रा पर भारत आए नंद कुमार बोधा ने बताया कि इस छोटे से देश में लगभग 52 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है जिनके पूर्वज 160 वर्ष पूर्व काम और अच्छे जीवन की तलाश में अंग्रेजों के कहने पर मॉरीशस गए थे, लेकिन वहां उनसे बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार किया गया। शिक्षा और मेहनत के बलबूते पर वो आगे बड़े और मॉरीशस में अपना एक विशेष स्थान बनाया। आज उस देश में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति सहित अन्य बड़े पदों पर भारतीय सुशोभित हैं।

नंद बोधा ने कहा कि आज हरियाणा कृषि के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मॉरीशस में कृषि के क्षेत्र में हरियाणा के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की इसे अपार संभावनाओं से भरा क्षेत्र बताया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि मॉरीशस में गए भारतीयों ने अपने देश की संस्कृति व परंपराओं को जीवित रखा है और सनातन धर्म के वसुधेवकुटुम्बक के संदेश को अपने देश का चरितार्थ किया है। इस अवसर पर इंडिया मॉरीशस ट्रेड एंड कल्चरल फ्रेंडशिप फोरम के प्रधान प्रीतपाल सिंह पन्नू, उनकी धर्मपत्नी मनजीत कौर पन्नू, नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) के युवा विंग के प्रधान दुर्गेश चौधरी भी मौजूद रहे।

Spread the love