हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार का ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस है

DUSHYANT CHAUTALA
हरियाणा के गुरुग्राम में बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर, राठीवास भुडका फुटओवर ब्रिज तथा मानेसर एलिवेटिड कोरिडोर का प्रस्ताव एनएचएआई के पास विचाराधीन है।
चंडीगढ़ , 8 सितम्बर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार का ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस है। पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायत स्तर से लेकर , पंचायत समिति और जिला परिषद तक विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।  छोटी सरकारों को आर्थिक रूप से स्वावलंबबी बनाने का प्रयास है।

डिप्टी सीएम आज नई दिल्ली में उनसे मिलने आये प्रदेश भर के लोगों से बातचीत कर रहे थे।  पानीपत जिला के इसराना कस्बा को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद इसराना एवं आसपास के अनेक ग्रामीण डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करने दिल्ली पहुंचे थे।

ज्ञात रहे कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में  8 नए उपमंडल बनाने की घोषणा की है।  इनमें भिवानी जिले में बवानीखेड़ा, गुरुग्राम जिले में मानेसर, जींद जिले में जुलाना,करनाल जिले में नीलोखेड़ी ,महेंद्रगढ़ जिले में नांगल चौधरी, पानीपत जिले में इसराना,रोहतक जिले में कलानौर तथा यमुनानगर जिले में छछरौली को उपमंडल बनाया गया  है।
Spread the love