हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा रि-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम तथा बॉयोफलोक यूनिट की स्थापना के लिए अनुदान हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवदेन आमंत्रित किए गए

Haryana Fisheries Department has invited applications from persons seeking subsidy to set up Re-circulatory Aquaculture System and Biofloc Units

हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा रि-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम तथा बॉयोफलोक यूनिट की स्थापना के लिए अनुदान हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवदेन आमंत्रित किए गए

चंडीगढ़, 17 फरवरी- हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के अंतर्गत रि-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) तथा बॉयोफलोक यूनिट की स्थापना के लिए अनुदान हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 20 फरवरी 2021 तक आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के इच्छुक आवेदक, जिनके पास स्वयं की भूमि या कम से कम 10 वर्ष लंबी अवधि के लिए पंजीकृत पट्टï है, वह आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार रि-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) तथा बॉयोफलोक यूनिट के निर्माण की कुल लागत 50 लाख रूपए पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 40 प्रतिशत की दर से तथा महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व सहकारी समिति को 60 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जाएगा। शेष राशि आवेदक को स्वयं या बैंक से ऋण लेकर वहन करनी होगी।

Spread the love