हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को कोविड-19 के मद्देनजर विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस न वसूलने का निर्देश दिया

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को कोविड-19 के मद्देनजर विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस

हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को कोविड-19 के मद्देनजर विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस न वसूलने का निर्देश दिया

चंडीगढ़, 14 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस न वसूलें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सभी राजकीय, निजी व एडिड महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना महामारी के कारण बने हालातों में इस वर्ष  विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस न लें। इन निर्देशों को अत्यंत आवश्यक तौर पर लेने को कहा गया है।

Spread the love