विभिन्न प्रकार के सर्वे, गिरदावरी तथा इमेजिंग के कार्य को तत्परता से निपटाने के लिए हरियाणा सरकार ने (DRIISHYA) का गठन किया गया है

MANOHARLAL
Haryana Government is actively working towards making Haryana an industrial hub

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर 2021

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सर्वे, गिरदावरी तथा इमेजिंग के कार्य को तत्परता से निपटाने के लिए ड्रोन इमेजिंग एण्ड इन्फोरमेशन सर्विस आफ हरियाणा लिमिटेड (DRIISHYA) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में हर वर्ष मैनूअल किए जाने वाले सर्वे के कार्यो में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकेंगी और  सर्वे वैज्ञानिक तरीके के किए जा सकेंगे।

बिजली कंपनियों के इंजीनियरों, वित्त एवं लेखा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कोर्स समय की जरूरत – पीके दास।

मुख्यमंत्री आज यहां (DRIISHYA) के बोर्ड आफ डायरेक्टर की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय समय पर किए जाने वाले मैनूअल सर्वे में काफी समय व धन लगता है और अधिक मानव शक्ति का भी प्रयोग करना पड़ता है। अब ड्रोन के माध्यम से बिना योजना के हो रही बढौतरी का पता लगाने के साथ अवैध कब्जों को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इमेज अनालिसिस के लिए भी सूचना एकत्र की जा सकेगी। इस प्रकार ड्रोन व्यवस्था कई तरह की समस्याओं का निवारण करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह एक अनूठी शुरूआत है। इसका उपयोग राजस्व के अलावा खनन, वन, यातायात, नगर एवं योजना विभाग, कृषि आदि विभागों में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कम्पनी का मुख्यालय करनाल में बनाया गया है और यह ड्रोन की खरीद करने के लिए नोडल एजेंसी होगी। इससे मैपिंग, भूमि रिकॉर्ड, आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाएं, शहरी क्षेत्र में योजनागत विकास करने में मदद मिलेगी।

बैठक में विभिन्न 25 एजेंडों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को ‘ दृष्या’ का चेयरमैन मनोनीत किया गया है और मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन को वरिष्ठ वाईस चेयरमैन लगाया गया है। इसके अलावा बोर्ड में 10 निदेशक नियुक्त किए गए हैं और श्री टी एल सत्यप्रकाश को कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा करनाल के उपायुक्त श्री निशांत यादव को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी लगाया गया है।

बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी के साथ एमओयू साईन करने की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, श्री टीवीएसएन प्रसाद, प्रधान सचिव श्री ए के सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, एमडी एचएसआईडीसी श्री अनुराग अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love