हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूल तथा कॉलेजों को आगामी 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा जिसमें स्कूल व कॉलेज आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा 3 से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।

 

और पढ़ें :- हरियाणा की खेल नीति की पूरे देश में सराहना : राज्यपाल

Spread the love