चंडीगढ़, 27 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के वजीराबाद सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए डीडस की रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन ई-अप्वांइटमेंट टोकन जारी करने की प्रतिदिन की सीमा 100 से बढ़ाकर 200 करने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय से जहां एक ओर तहसील में भीड़ कम होगी तो वहीं दूसरी ओर डीडस की रजिस्ट्रेशन के लिए लम्बी प्रतीक्षा अवधि से राहत भी मिलेगी। हरियाणा में वजीराबाद ऐसी तहसील है, जहां एक साल में अधिकतम 11370 रजिस्ट्रेशन हुई हैं।
इस आशय का एक आदेश वित्तायुक्त राजस्व एवं राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल द्वारा जारी किया गया।