चंडीगढ़, 27 अप्रैल– हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव एवं महानिदेशक, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हरदीप सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ श्री विनय सिंह की अवकाश अवधि के दौरान हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है।
इसी प्रकार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं संयुक्त सचिव श्री नरेन्द्र पाल सिंह मलिक को तुरंत प्रभाव से एक रिक्त स्थान पर नेशनल डिजाइन इंस्टीटयूट, कुरुक्षेत्र के कुलसचिव का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है।