चंडीगढ़, 6 अगस्त 2021 हरियाणा सरकार ने एक आईएएस अधिकारी उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक और सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार तथा सचिव और हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, श्रीमती अमनीत पी. कुमार की प्रशिक्षण अवधि के दौरान आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।