भारत की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जाने वाले ‘अमृत-महोत्सव’ की हरियाणा सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू की

Haryana Government starts extensive preparations for 'Azadi Ka Amrut-Mahotsav'

भारत की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जाने वाले ‘अमृत-महोत्सव’ की हरियाणा सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू की

चंडीगढ़, 19 मार्च- भारत की स्वतंत्रता के 15 अगस्त 2022 को 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जाने वाले ‘अमृत-महोत्सव’ की हरियाणा सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने आज चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग लेकर निर्देश दिए कि करीब 17 माह तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान सभी विभागों द्वारा ऐसे अनुकरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिनमें देश की आजादी से लेकर वर्तमान समय तक विकास के सफर की झलक दिखाई दे। उन्होंने इस मैराथन महोत्सव के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा की जा सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत-महोत्सव’ का शुभारंभ करते हुए गत 12 मार्च को गुजरात के साबरमती से दांडी-मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उसी दिन एक प्रदर्शनी का उदघाटन कर इस महोत्सव की हरियाणा में भी शुरुआत कर दी थी।

श्री विजय वर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त 2022 तक विभिन्न विभागों द्वारा जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं उन सबको ‘अमृत-महोत्सव’ से जोडकऱ करवाएं ताकि लोगों को अपने देश की आजादी व प्रगति पर गर्व हो। उन्होंने  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग को निर्देश दिए कि भारत की स्वतंत्रता की खातिर बलिदान व योगदान देने वाले उन योद्घाओं को भी ट्रेस-आऊट करने का प्रयास करें जिनका अभी तक लिखित इतिहास में जिक्र न हो पाया हो। मुख्य सचिव ने देश की आजादी से लेकर अभी तक राष्ट्र की सीमा की सुरक्षा या देश में शांति की स्थापना बनाए रखने में भूमिका निभाने वाले सेना व अर्ध-सैनिक बल के वीर-शहीदों की जीवन-यात्रा पर डॉक्यूमैंट्री बनाकर विभिन्न समारोह या कार्यक्रमों में प्रदर्शित करने तथा स्मारिका प्रकाशित करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी उनके शौर्य एवं बलिदान से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े व्यक्तियों या अन्य तथ्यों की खोजबीन के लिए अगर आवश्यकता हो तो इतिहास से जुड़े प्रसिद्घ युवा स्कॉलर की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में हरियाणा के लब्ध-प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके जीवन-संघर्ष पर आधारित डॉक्यूमैंट्री बनाई जानी चाहिए ताकि देश भी भावी पीढ़ी उनसे सीख ले सके।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस ‘अमृत-महोत्सव’ में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस महोत्सव से संबंधित गतिविधियों के लिए स्कूल व कालेज से लेकर यूनिवर्सिटी एवं तकनीकी संस्थाओं के युवाओं को जोडऩे के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि स्वतंत्रता व देशभक्ति के विषयों को लेकर निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गीत प्रतियोगिता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ समेत अन्य विशेष अभियानों में जहां ‘अमृत-महोत्सव’ को केंद्र में रखकर कार्यक्रम किए जाएं वहीं हिपा के ट्रेनिंग कोर्स में भी ‘अमृत-महोत्सव’ की कैप्सूल-क्लास लगाई जाए।

इस अवसर पर मीटिंग में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन राय, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के प्रधान सचिव श्री अशोक खेमका, सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल समेत विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love