हरियाणा में 1 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2021 तक 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर कुल 82.72 लाख टन गेहूं की आमद हुई, जिसमें से 79.09 लाख टन गेहूं की खरीद

चंडीगढ़, 29 अप्रैल – हरियाणा में 1 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2021 तक 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर कुल 82.72 लाख टन गेहूं की आमद हुई, जिसमें से 79.09 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 29 अप्रैल को 78,230 टन गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 4,93,831 किसानों के 8,88,082 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक लगभग 8711 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी सम्बंधित एजेंसियों को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अतिरिक्त, मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Spread the love