चंडीगढ़,17 दिसम्बर 2021
हरियाणा सरकार च्आजादी का अमृत महोत्सवज् के अवसर पर 20 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर 2021 तक नव्य एवं भव्य रूप में च्गुड गवर्नेंस वीकज् मनाएगी । इसमें 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
और पढ़ें :-भगवत शरण माथुर का पूरा जीवन लोककल्याण को समर्पित : ओमप्रकाश धनखड़
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि च्गुड गवर्नेंस वीकज् के दौरान उपायुक्त अपने-अपने जिला में तहसील व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे और लोगों को राज्य सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम अंत्योदय परिवार उत्थान स्कीम, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो तथा सीपीग्रामस एंव राईट-टू-सर्विस के तहत ऑटो अपील कार्यक्रमों की सेवाएं भी दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि च्गुड गवर्नेंस वीकज् के अंतिम दिन सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर 2021 को चंडीगढ़ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक, उपायुक्त व अन्य वरिष्ठï अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यही नहीं उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वीडियो-कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और लोगों का सुशासन के बारे में मागदर्शन करेंगे।