चण्डीगढ़ 23 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने करवा चौथ के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और सभी के परिवारों के लिए सुख, समृद्धि व शान्ति की कामना की है।
करवा चौथ का व्रत हर साल महिलाओं द्वारा अपने पतियों की दीर्घायु व परिवारों की सुख, शांति व समृद्धि के लिए रखा जाता है। यह न केवल एक त्यौहार है बल्कि यह पति-पत्नी व पूरे परिवार में प्रेम प्यार व सामंजस्य बनाए रखने का पवित्र पर्व हैं जो प्राचीन काल से चला आ रहा है।
हरियाणा को मिला श्रेष्ठ राज्य कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2021
यह पर्व रिश्तों को मजबूत बनाने वाला होता है, जिस कारण यह पति-पत्नी दोनों के लिए खास महत्व रखता है। यही कारण है कि करवा चौथ वाले दिन पत्नी द्वारा अपने पति की लंबी आयु और उसकी सुख-समृद्धि के लिए की गई पूजा-अर्चना पति के जीवन में पत्नी की अहमियत को ओर भी ज्यादा बढ़ा देती है। उन्होंने कहा है कि करवा चौथ का यह पर्व सभी देशवासियों के लिए नई खुशियां लेकर आया है ।