हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में ‘‘चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय -संघर्ष एवं निर्माण‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया

चंडीगढ़, 01 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में ‘‘चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय -संघर्ष एवं निर्माण‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस पुस्तक के लेखक श्री सुरेन्द्र भाटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के निर्माण व स्थापना में प्रत्येक व्यक्ति, साहित्यकारों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनितिक सलाहकार श्री जगदीश चौपड़ा, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा0 जे.गणेशन, पूर्व मंत्री श्री जगदीश नेहरा, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व सूचना आयुक्त श्री भूपेन्द्र धर्माणी, श्री जसबीर जस्सा, पूर्व चेयरमैन गुरूदेव सिंह राही सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Spread the love