हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये

haryana govt
haryana govt

चण्डीगढ, 15 नवंबर– हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

श्री सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला को प्रशासक, नगर निगम, अंबाला सदर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

श्री मनदीप कुमार, महाप्रबंधक, हैफेड शुगर मिल, असंध को उप मंडल अधिकारी (सिविल), असंध तथा महाप्रबंधक, हैफेड का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

और पढ़ें :- मधुमेह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या। जीवन शैली  बदलकर कर बचा जा सकता है मधुमेह से- डॉ देवेन्द्र ढांडा

Spread the love