यह लक्ष्य प्राप्त कर हरियाणा देश के शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल
चण्डीगढ़, 12 अप्रैल – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्धारित समय सीमा से पहले राज्य में शत प्रतिशत कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बधाई दी। केंद्र सरकार ने इस लक्ष्य को 2024 तक हासिल करने की समय सीमा तय की है, लेकिन राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से शत प्रतिशत घरों को ‘नल से जल’ से जोड़ने का लक्ष्य अप्रैल, 2022 तक सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के साथ ही हरियाणा ‘हर घर नल से जल’ मिशन के तहत देश के शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में भी शामिल हो गया है।
श्री कौशल आज यहाँ स्टेट वॉटर एंड सीवरेज मिशन हरियाणा (एसडब्ल्यूएसएमएच) की एपैक्स कमेटी की सातवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) नीति को लागू करने से पहले, चर्चा और सेमिनार आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि उक्त विषय पर विचार-मंथन के बाद इसे सर्वप्रथम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाना चाहिए।
बैठक में हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह ने बताया कि हरियाणा ने ‘हर घर नल से जल’ मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले सफलतापूर्वक पूरा किया है।
श्री सिंह ने मुख्य सचिव को पानी और सीवरेज की ऑनलाइन बिलिंग के संबंध में मुख्यमंत्री की हालिया घोषणा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पंचकूला में शुरू की गई पायलट परियोजना को पूरे राज्य में सफलतापूर्वक लागू किया गया है।
बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।