‘मेगा वैक्सीनेशन डे’ पर 1,63,299 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन के टीके लगाए गए
चंडीगढ़, 30 मार्च – हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज राज्यभर में ‘मेगा वैक्सीनेशन डे’ पर 1,63,299 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। इस प्रकार अब तक राज्य में कुल 14,82,699 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार और मंगलवार ‘मेगा वैक्सीनेशन डे’ होता है, इसलिए अन्य दिनों की तुलना में इन दोनों दिन ज्यादा टीकाकरण किया जाता है।
राज्य में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे जानकारी सांझा करते हुए अरोड़ा ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए आज राज्य भर में 1498 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 1281 सरकार द्वारा संचालित और 217 निजी केंद्र हैं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश व्यक्तियों की आयु 60 वर्ष से अधिक या 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें कोई अन्य बीमारी है।