हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने कैथल में कार्यरत पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया

Haryana State Vigilance Bureau caught Patwari red-handed in Kaithal while accepting a bribe

हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने कैथल में कार्यरत पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया

चंडीगढ़, 1 अप्रैल- हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने एक शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कैथल  में कार्यरत  पटवारी अशोक कुमार को 5000 रुपये को रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।

          ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो को कैथल जिले के सिसला गांव के अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त पटवारी उससे उसकी 7 कनाल 11.64 मरले कृषि जमीन की रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

          सूचना मिलते ही राज्य चौकसी ब्यूरो अम्बाला ने अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्नमूलन की धारा 7 तहत के मामला दर्ज करके निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने कैथल के सिटी मैजिस्टे्रट की उपस्थिति में छापा मारकर अमित कुमार पटवारी को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

Spread the love