हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अक्तूबर, 2020 की अवधि के दौरान 7 जांचें दर्ज की तथा 9 जांचें पूर्ण कर ली गई
चंडीगढ़, 25 नवंबर
हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अक्तूबर, 2020 की अवधि के दौरान 7 जांचें दर्ज की तथा 9 जांचें पूर्ण कर ली गई हैं। जिसकी अंतिम रिपोर्ट चैकसी विभाग को भेज दी गई है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस माह के दौरान पूर्ण की गई 9 जांचों में से 4 जांचों में आरोप सिद्ध हो चुके हैं। जिनमें से पहली जांच में एक राजपत्रित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने, दूसरी जांच में 5 अराजपत्रित अधिकारियों से 27,449 रुपये की वसूली करने, तीसरी जांच में एक अराजपत्रित अधिकारी के विरूद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज करने एवं विभागीय कार्रवाई करने तथा चोथी जांच में एक प्राईवेट व्यक्ति के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने एवं एक अराजपत्रित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव दिया है।
इसके अलावा, इस माह के दौरान ब्यूरो ने 4 स्पेशल चैकिंग/तकनीकी रिपोर्ट सरकार को भेजी है, जिनमें से 1 कार्य संतोषजनक पाया गया। शेष 3 कार्यों में 11 राजपत्रित अधिकारियों, 4 अराजपत्रित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा सम्बधित ठेकेदारों से 17,45,725 रुपये की वसूली करने का सुझाव दिया गया है।
उन्होंने बताया कि माह अक्तूबर के दौरान, मुख्य सिपाही मान सिंह, नं 408/पलवल, पुलिस चौकी अलावलपुर, जिला पलवल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है तथा उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।