स्वास्थ्य मंत्री ने 354 स्टाफ नर्सों और 6 फार्मेसी अफसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Health & Family Welfare Minister Punjab Mr. Balbir Singh Sidhu

चंडीगढ़, 9 मार्च
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहां 354 स्टाफ नर्सों और 6 फार्मेसी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत स्टाफ नर्सों की प्रकाशित किये गये कुल 598 पदों में से 354 स्टाफ नर्सों को आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं जबकि 164 स्टाफ नर्सों को पहले ही नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग में नये नियुक्त हुए कर्मचारियों को बधाई दी और उनको राज्य की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में ईमानदारी और तनदेही से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण), पंजाब डा. अंदेश कंग ने स्वास्थ्य विभाग में नये भर्ती हुए स्टाफ को स्वागतम कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है परन्तु यह बीमारी अभी तक खत्म नहीं हुई। हर दिन कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क पहन कर रखो, अपने हाथों को समय समय पर साबुन वाले पानी से धोएं और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखने के नियमों की सख्ती से पालना करो।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के ओ.एस.डी. डा. बलविन्दर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, सुपरडैंट सूरज कुमार, सुपरडैंट संजय कुमार, मास मीडिया अफसर गुरमीत सिंह राणा, हरचरन सिंह बराड़ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love