पंजाब की विरासत को बचाने के लिए अच्छी सेहत और अच्छी सोच पर पहरा देना बहुत ज़रूरी-कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री परगट सिंह

KULWANT SINGH
पंजाब की विरासत को बचाने के लिए अच्छी सेहत और अच्छी सोच पर पहरा देना बहुत ज़रूरी-कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री परगट सिंह
ऐतिहासिक कस्बा गोइन्दवाल साहिब में साढ़े पाँच एकड़ में बनाए जाने वाले श्री गुरु अमरदास स्पोट्र्स पार्क की रखी आधारशिला

तरन तारन, 30 दिसंबर 2021

पंजाब की विरासत को बचाने के लिए अच्छी सेहत और अच्छी सोच पर पहरा देना बहुत ज़रूरी है और युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य और अच्छा मार्गदर्शन देने के लिए हम सब को अपना योगदान देना चाहिए, जिससे नए समाज का सृजन किया जा सके। इन विचारों का प्रगटावा करते हुए कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री परगट सिंह ने आज जि़ला तरन तारन के ऐतिहासिक कस्बे गोइन्दवाल साहिब में लगभग साढ़े पाँच एकड़ में बनाए जाने वाले श्री गुरु अमरदास स्पोट्र्स पार्क की आधारशिला रखने के उपरांत किया।

और पढ़ें :-हम बस और सरकार दोनों माफिया मुक्त चलाते हैं:अरविंद केजरीवाल

इस मौके पर हलका विधायक खडूर साहिब श्री रमनजीत सिंह सिक्की, उपायुक्त तरन तारन श्री कुलवंत सिंह और एस.एस.पी. तरन तारन श्री हरविन्दर सिंह विर्क के अलावा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम आने वाली पीढ़ी को समय के साथी ना बना सके तो किसी भी तरह के विकास का कोई मूल्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं, जिससे पढ़ाई करने के उपरांत युवा पीढ़ी को रोजग़ार मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजब सरकार द्वारा युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि गोइन्दवाल साहिब में बनाए जाने वाले श्री गुरु अमरदास स्पोट्र्स पार्क के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है, इसलिए अपेक्षित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस स्पोट्र्स पार्क में अलग-अलग तरह के खेल ग्राऊंड बनाने के साथ-साथ फुहारा सिस्टम, चारदीवारी और पौधारोपण का कार्य भी किया जाएगा।

इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री परगट सिंह ने चोहला साहिब में करवाए गए एक समारोह में शिरकत करते हुए युवा खिलाडिय़ों को खेलों के साथ जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने हलका विधायक खडूर साहिब श्री रमनजीत सिंह सिक्की की माँग पर खेल स्टेडियम चोहला साहिब में हॉकी ग्राऊंड में 6ए साईड ऐस्टोट्रफ़ लगाने, ओपन जिम बनाने और हॉकी विंग बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया। इस मौके पर उनके द्वारा पात्र लाभार्थियों को पाँच-पाँच मरले के प्लॉट मुहैया करवाने के लिए प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
इस मौके पर हलका विधायक श्री रमनजीत सिंह सिक्की ने कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री परगट सिंह का स्वागत करते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया।

Spread the love