कोविड -19 के बावजूद 4.25 लाख वाहन पर लगाई गई उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेटें
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर:
राज्य के सभी वाहन मालिकों को ‘बिना किसी देरी’ के एच.एस.आर.पी. (उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाने सम्बन्धी अपील करते हुये आज पंजाब के परिवहन मंत्री श्रीमती रजिया सुल्ताना ने कहा कि परिवहन विभाग ने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेटें लगाने वाले केन्द्रों की संख्या 22 से बढ़ा कर 82 कर दी है और यह प्रक्रिया अगले दो महीनों तक जारी रहेगी।
मंत्री ने कहा कि कोविड -19 के साथ पैदा हुई स्थिति के बावजूद, 5 लाख से अधिक वाहन मालिकों ने उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेटों लगाने के लिए आवेदन दिया है और लगभग 4.25 लाख वाहनों पर उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेटें लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली और घरों में ही नंबर प्लेटों लगाने की सुविधा के साथ संभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों की तरफ से मिले समर्थन को देखते यह सेवा आम लोगों के लिए अगले दो महीनों के लिए जारी रहेगी जिससे बाकी रहते वाहन मालिक भी अपने वाहनों पर उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेटें लगवा सकें। उन्होंने आगे कहा कि वाहनों के मालिक एक विशेष वैबसाईट 222.श्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढद्धह्