.पवित्र-अपवित्र सीटों के मामले पर आम आदमी पार्टी ने फूंके कैप्टन और बिट्टू के पुतले
…नेता प्रतिपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने शुरू किया मृत्यु व्रत
लुधियाना, 17 जून
पंजाब की पवित्र धरती की कुछ विधान सभा सीटों को कांग्रेस पार्टी की ओर से पवित्र-अपवित्र करार देने और दलित समाज के प्रति नफऱत पैदा करने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने लुधियाना में ज़बरदस्त रोष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू के पुतले फूंके। धरने में पहुंचे ‘आप’ के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, प्रो. बलजिंदर कौर व जगतार सिंह हिस्सोवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि वह समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांट कर राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कांग्रेसी नेताओं की ओर से पंजाब की कुछ विधान सभा सीटों को पवित्र और अपवित्र कहने का आम आदमी पार्टी सख़्त शब्दों में निंदा करती है, क्योंकि हमारे लिए तो सभी पंजाब समेत पूरा देश ही पवित्र है। इस मौके बीबी सरबजीत कौर माणूंके और एस. सी. विंग के प्रदेश उप प्रधान जीवन सिंह संगोवाल ने दलित बच्चों की स्कॉलरशिप मामले को लेकर लुधियाना में मृत्यु व्रत शुरू किया।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि गुरू साहिबानों ने जात-पात और धर्मों से ऊपर उठ कर ‘मानस की जात सबै एक पहिचानबो’ अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे का पाठ पढ़ाया है। परन्तु कांग्रेस पार्टी के नेताओं की पंथ गुरू साहिबान द्वारा दिए संदेश और दिखाऐ मार्ग से बिल्कुल उलट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जो आज सिक्ख पंथ की हितैषी बन रही है ने ही श्री दरबार साहिब (हरिमंदिर साहिब) पर हमला करवा कर सिक्खों के हृदय को ठेस पहुंचाई थी। वास्तव में अकाली दल बादल और भाजपा की तरह ही कांग्रेस पार्टी भी धर्म की राजनीति करके वोट बटोरने की नीति पर कार्य करती रही है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह अब दलितों के मसीहा बनने का झूठा नाटक करते हैं, जबकि अपनी सरकार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दलितों पर अलग अलग तरह के अत्याचार किये, विद्यार्थियों के वज़ीफ़ा रक़म में घोटाला किया और नौजवानों की नौकरियों का कोटा ही ख़त्म कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता दलितों के प्रति घटिया सोच का प्रगटावा करते हुए विधान सभा सीटों को भी पवित्र और अपवित्र बता रहे हैं। यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह इस मामले में गंभीर होते तो बिट्टू द्वारा दिए बयान की निंदा करते और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते। जिक्रयोग्य है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से दलित वर्ग के विद्यार्थियों की वज़ीफ़ा राशी में किए घोटाले के खिलाफ आप के सीनियर नेता मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा की ओर से भूख हड़ताल शुरू की हुई है।