शिवरात्रि के पावन आयोजनों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक विधायिका राजिंदर पाल कौर छीना शामिल हुईं

Rajinder Pal Kaur Chhina
ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਦੇ ਪਵਿੱਤਰ ਸਮਾਗਮਾਂ 'ਚ ਹਲਕਾ ਦੱਖਣੀ ਦੀ ਵਿਧਾਇਕ ਰਜਿੰਦਰ ਪਾਲ ਕੌਰ ਛੀਨਾ ਨੇ ਭਰੀ ਹਾਜ਼ਰੀ
जगत के पालनहार भगवान भोले शंकर की कृपा से हम आगे बढ़ रहे हैं : विधायक छिना

लुधियाना 19 फरवरी 2023

दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों ने शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया।  विधानसभा दक्षिण में भी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम और लंगर आयोजित किए गए, जिसमें विधायिका राजिंदर पाल कौर छीना ने भाग लिया और भगवान भोले शंकर और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय मित्तल के साथ वार्ड नंबर 22 के शेरपुर क्षेत्र में, वार्ड नंबर 35 में मुनीश टिंकू के लंगर में, वार्ड नंबर 31 में बीएल यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अलावा मथारू चौक , शिमलापुरी में भी पहुंचे।  इस दौरान मैडम छीना को आयोजकों ने सम्मानित किया।

और पढ़ें – कुलदीप सिंह धालीवाल ने राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए पंजाबियों का सहयोग माँगा

कई जगहों पर विधायिका ने खुद शिव भग्तों को लंगर बांटा। उन्होंने विभिन्न आयोजनों को संबोधित करते हुए शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर जगत के पालनहार हैं और उन्हीं की दया से हम आगे बढ़ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि शिवरात्रि जैसे त्योहार हमारे भाईचारे को मजबूत करते हैं। इन पवित्र धार्मिक अनुष्ठानों के कारण ही हम एक बहुभाषी और विविध भारत में एकजुट होकर रहते हैं।

उन्होंने प्रार्थना की कि शिव शंकर सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।  अजय मित्तल सहित बाकी आयोजकों ने विधायक राजिंदर पाल कौर छीना का धन्यवाद किया और उनकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना की और सभी को शिवरात्रि की बधाई दी और कहा कि यूं तो भगवान शिव शंकर को महाकाल भी कहा जाता है लेकिन जब जब सृष्टि पर संकट आया है समुंद्र मंथन के समय विष पीना हो या गंगा मैया को अपनी जटाओं में लेना हो प्रभु ने हमेशा सृष्टि का पालन भी किया है। इसलिए उन्हे देवो के देव महादेव भी कहा जाता है।
इस मौके पर पीए हरप्रीत सिंह, मनीष टिंकू, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, सुखदेव गरचा, डॉ. जसबीर, गगन गोयल, रिपन गरचा, परमिंदर गिल, बीर सुखपाल, अजय शुक्ला, रोहित, नूर अहमद मौजूद रहे।

Spread the love