चंडीगढ़, 01 अगस्त :– हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से बाहर की जनता की समस्याएं अब केवल शनिवार को ही अपने शास्त्री कालोनी, अंबाला छावनी स्थित आवास पर सुनेंगे।
प्रात: 10 बजे से गृह मंत्री विज लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके अलावा, अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की समस्याएं प्रतिदिन गृह मंत्री विज अपने आवास पर सुनेंगे।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रतिदिन प्रदेशभर से लोग न्याय की आस लेकर पहुंचते हैं। प्रतिदिन बढ़ती तादाद को देखते हुए अब शनिवार को लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।