गेहूँ की लिफ्टिंग में आ रही बाधाओं का हुआ समाधान

एफ.सी.आई. द्वारा शर्तों सहित सीधी डिलीवरी के लिए निर्देश जारी
मंडियों को तुरंत खाली करना सुनिश्चित बनाया जाए: लाल चंद कटारूचक्क
चंडीगढ़, 29 अप्रैल:

पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज राज्य की खरीद एजेंसियों को मंडियों में से फ़सल की लिफ्टिंग में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश एफसीआई द्वारा मंडियों में से शर्तों सहित सीधी डिलीवरी संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाने के तुरंत बाद दिए गए हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बीती शाम एफ.सी.आई. ने गेहूँ की स्वीकृति के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसकी खरीद राज्य की एजेंसियों द्वारा सिकुड़े दानों सम्बन्धी मापदण्डों में ढील मिलने की उम्मीद से पहले ही कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि गेहूँ के लिए स्वीकृति इस सम्बन्ध में भारत सरकार के अंतिम निर्णय के अधीन होगी।
गौरतलब है कि मार्च और अप्रैल के महीनों में राज्य में भीषण गर्मी के कारण गेहूँ का दाना सिकुड़ गया था। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सिकुड़े हुए दानों सम्बन्धी मौजूदा 6 फीसदी की मंज़ूरशुदा सीमा से अधिक ढील देने के लिए भारत सरकार को लिखा था, जिससे फ़सल की खरीद की जा सके और किसानों को ऐसे कारकों के कारण नुकसान ना झेलना पड़े, जिसमें किसानों का किसी भी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है।

 

और पढ़ें :- मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजाब सरकार द्वारा पटियाला के आई.जी. और एस.एस.पी. का तबादला