अग्निवीर योजना तुरंत बंद करें और इसके तहत अब तक भर्ती हुए सभी सैनिकों को नियमित किया जाएः शिरोमणी अकाली दल

BIKRAM SINGH MAJITHA
BIKRAM SINGH MAJITHA

—- सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने अग्निवीर योजना के पहले शहीद अमृतपाल सिंह को गार्ड आॅफ आॅनर से सम्मानित न करने और शहीद के शव को घर वापिस लाने के लिए सेना की एम्बुलेंस सुविधा न देने के लिए कड़ी निंदा की

—- कहा कि हम अग्निवीर योजना को पूरी तरह से खारिज करते हैं जो आजादी के बाद अब तक बनाई गए सबसे शर्मनाक नीति है

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर: 

शिरोमणी अकाली दल ने अग्निवीर योजना के पहले शहीद अमृतपाल सिंह , जिन्होने 19 साल की कम उम्र में जम्मू-कश्मीर में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, को गार्ड आॅफ आॅनर से सम्मानित न करने की कड़ी निंदा की और शहीद के शव को वापिस लाने के लिए सेना की एम्बुलेंस उपलब्ध न कराने की भी कड़ी निंदा की है। उन्होने कहा कि पार्टी अग्निवीर योजना को तत्काल रदद करने और योजना के तहत अब तक भर्ती किए गए सभी सैनिकों की सेवाओं को नियमित करने की मांग करती है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने नई अग्निवीर पाॅलिसी के कारण देश के पहले शहीद केवल 19 साल के अमृतपाल सिंह  के शव को घर लाने के लिए  सेना की  एम्बुलेंस तक उपलब्ध नही कराई गई। उन्होने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि शहीद को पारंपरिक गार्ड आॅफ आॅनर भी नही दिया गया।

सरदार मजीठिया ने कहा कि यह देश के सैनिकों के लिए बनाई गई सबसे शर्मनाक और घृणित पाॅलिसी है जो अपनी मातृभूमि को दुश्मन से बचाने के लिए हमेशा मोर्चे पर रहते हैं । उन्होेने कहा कि हमने आजादी के बाद ऐसी योजना कभी नही देखी है और हम इस योजना को पूरी तरह से खारिज करते हैं।

अकाली नेता ने कहा कि कल ही गृह मंत्री श्री अमित शाह ने स्वीकार किया था कि सिख समुदाय देश को बचाने के लिए सबसे आगे है , लेकिन भारत सरकर उनके साथ क्या कर रही है? उन्होने कहा कि यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है कि देश के बलिदान देने के बाद अग्निवीरों को पूरी तरह से नजरअंदाज करना उनकी पाॅलिसी थी? उन्होने कहा कि मोदी सरकार के अंसवेदनशील रवैये को देखते हुए युवा इस योजना के तहत भर्ती होने से परहेज करेंगें।

वरिष्ठ अकाली नेता ने मोदी सरकार से इस योजना को तुरंत बंद करने और अब तक भर्ती किए गए सभी अग्निवीरों की सेवाएं नियमित करने की मांग की है।

सरदार मजीठिया ने पंजाब सरकार से शहीदों का सम्मान करने और परिवार को एक करोड़ रूपये और परिवार के लिए एक नौकरी की सहायता प्रदान करने की अपील की है।