लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना और उनका पालन करवाकर जिंदगी बचाना सबसे बड़ा मकसद: मूलचन्द शर्मा
मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के समापन अवसर पर मॉडर्न डीपीएस स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी बचाने की भी जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही, हमारा भी कर्तव्य है कि हम सब एक-दूसरे को जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ट्रैफिक नियमों की जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने सडक़ सुरक्षा अभियान को सफल बनाने वाले रोड सेफ्टी से जुड़े सदस्यों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विभाग की तरफ से अभिषेक देशवाल की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा दी गई।